Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड: तालाब में महिला के शव से बंधी मिली तीन ईंट, क्षेत्र में सनसनी पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड: तालाब में महिला के शव से बंधी मिली तीन ईंट, पढ़िए पूरी खबर

 

काली मंदिर के पास एक तालाब से महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के पांव में तीन ईंट बांधकर शव को तालाब में फेंका था। जिस तरह से शव मिला है उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मंगलौर क्षेत्र के लंढौरा में मंगलौर रोड पर काली मंदिर के निकट तालाब में बुधवार को गांव के कुछ बच्चे मछली पकड़ने के लिए गए थे। इसी दौरान उन्हें तालाब में एक महिला का शव दिखाई दिया, जिसके बाद बच्चे डरकर घर आ गए। पूरे गांव में तालाब में शव होने की खबर फैल गई। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट और लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। महिला के पांव में कपड़े से तीन ईंट बंधी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन, महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में होने के चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *