ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत किरमोला घाट पर नहा रहे हरियाणा के तीन युवकों में से एक गंगा की तेज धारा में डूब गया। उसके दो साथियों को वहां बोट संचालकों ने बचा लिया। इनमें एक युवक को एम्स में भेजा गया है, जबकि दूसरा युवक ठीक है।
लक्ष्मण झूला के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि बिलासपुर गुड़गांव हरियाणा से तीन दोस्त यहां घूमने के लिए आए थे। रविवार की शाम यह सभी लक्ष्मण झूला के किरमोला घाट पर नहा रहे थे। गंगा में पानी काफी बढ़ा हुआ है। इस बीच तीनों गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। समीप ही बोट संचालक मौजूद थे। एसडीआरएफ की टीम भी आसपास ही मौजूद थी। बोट संचालक और सहयोगियों ने गंगा में बह रहे दो युवकों को बचा लिया, जबकि एक युवक तेज बहाव में बह गया। गंगा में डूबे युवक की पहचान पारस (20 वर्ष) पुत्र भरत सिंह निवासी कुम्मावास बिलासपुर गुड़गांव हरियाणा के रूप में हुई है। उसका एक अन्य साथी रुपेश (19 वर्ष) पुत्र राजू निवासी बिलासपुर गुड़गांव हरियाणा के पेट में पानी चला गया था।
जिसे मौके पर ही उपचार दिया गया। बोट संचालक अंकुर भरत कुकरेजा ने इस युवक को सीपीआर भी दिया। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस युवक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि तीसरा युवक सामान्य है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक को तलाश रही है। उसके स्वजन को सूचित कर दिया गया है।
