Sunday, February 23News That Matters

उत्‍तराखंड: में दो हजार वन दारोगाओं की सीधी भर्ती, सरकार ने हाईकोर्ट में दिया शपथपत्र

उत्‍तराखंड में दो हजार वन दारोगाओं की सीधी भर्ती, सरकार ने हाईकोर्ट में दिया शपथपत्र

 

 

उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को हाई कोर्ट में शपथपत्र देकर बताया कि दो हजार पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अध्याचन भेजा गया है। इसपर कोर्ट ने सरकार से पूछा कि छह माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा था, चार माह बीत गए। अब दो माह में कैसे पूरी करेंगे। कोर्ट ने प्रमुख वन संरक्षक को डिजास्टर मैनेजमेंट फोर्स बनाने के लिए फंड मुहैया कराने व आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर खरीद पर 31 अगस्त तक शपथपत्र दाखिल करने के निर्देश दिए। अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी।

 

 

  इसपर कोर्ट ने सरकार को दावानल नियंत्रण के साथ ही वन विभाग के रिक्त पदों पर छह माह के भीतर भर्ती करने के आदेश पारित किए।

 

बुधवार वन विभाग द्वारा शपथ पत्र पेश कर बताया गया कि वन दारोगा के 273 पदों पर पदोन्नति की जा चुकी है। इसके लिए इंटर पास की योग्यता को शिथिल कर हाईस्कूल किया गया। दो हजार पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोग को अध्याचन भेजा गया है। नियुक्ति प्रक्रिया जारी है। इसपर कोर्ट ने कहा कि अध्याचन भेजने के बाद भर्ती में सालों लग जाते हैं, सरकार यह बताए कि भर्ती प्रक्रिया कब पूरी होगी। कोर्ट ने वन विभाग में रिक्त 65 फीसद पदों को भरने व वर्षभर जंगलों की निगरानी के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *