पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के इस गांव की नहर में मृत गुलदार मिलने से दहशत में आए ग्रामीण

 

 

जखोली ब्लॉक के बष्टा गांव में नहर में मृत गुलदार का शव मिलने से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शीघ्र वन विभाग को दी, जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बष्टा ग्राम पंचायत के जखन्याल गांव में कुछ ग्रामीणों को रास्ते से लगी नहर में मृत गुलदार देखा गया। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार का सैम्पल लैब को भेजा। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

डीएफओ रुद्रप्रयाग वैभव कुमार ने बताया कि मृत मादा गुलदार का पीएम कर दिया गया है। प्रथम दृष्या गुलदार की मौत बाहरी गोली या चोट से नही हुई है, मृत गुलदार के सैंपल टेस्ट के लिए लैब में भेज दिया गया है। गुलदार की मौत के सभी कारणों की जांच की जा रही है। मृत डेढ़ वर्षीय गुलदार की मौत का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here