Wednesday, February 5News That Matters

उत्तराखंड:यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब दून से दिल्ली के लिए नानस्टाप वाल्वो, जानिए टाइम टेबल और किराया

देहरादून। उच्च श्रेणी व कम समय में सफर तय करने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज की ओर से देहरादून से दिल्ली के लिए शुक्रवार से सभी वाल्वो बस सेवा नानस्टाप कर दी गई हैं। अब रोजाना सुबह पांच बजे से रात पौने 12 बजे तक 15 वाल्वो संचालित की जाएंगी। यह बसें चार घंटे में दून से दिल्ली की दूरी तय करेंगी। गत अक्टूबर से रोडवेज ने देहरादून-दिल्ली के बीच पांच नानस्टाप वाल्वो का ट्रायल रन शुरू किया था। इन बसों में ट्रेन से भी कम समय लग रहा है। सामान्य तौर पर बस में दिल्ली तक के सफर के छह से सात घंटे लगते हैं। चूंकि, नानस्टाप वाल्वो एक्सप्रेस-वे होकर जाएगी, लिहाजा इनके किराये में भी वृद्धि की गई है। अभी तक इनका किराया 772 रुपये था, जो अब 799 रुपये होगा।

अभी तक दिल्ली के लिए 23 वाल्वो संचालित की जा रही थी, जिसमें पांच नानस्टाप के तहत चल रही थी। इसके अलावा दो बसें दून-दिल्ली-गुरुग्राम चल रहीं। अब बसों की संख्या कम कर दी गई है। दिल्ली के लिए अब 15 वाल्वो चलेंगी, जबकि शेष दो गुरुग्राम के लिए चलती रहेंगी। दिल्ली की सभी वाल्वो नान स्टाप व गुरुग्राम वाली दोनों बसें वाया रुड़की-मुजफ्फरनगर से मेरठ-गाजियाबाद होकर संचालित होती रहेंगी। नानस्टाप वाल्वो बस सेवा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास होकर एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि पहले नानस्टाप वाल्वो का किराया नहीं बढ़ा था, क्योंकि किसान आंदोलन के कारण समस्त टोल प्लाजा बंद थे। अब सभी टोल प्लाजा खुल गए हैं, लिहाजा किराये में 27 रुपये प्रति यात्री की वृद्धि की गई है।

*नानस्टाप वाल्वो की समय-सारणी*

*देहरादून से दिल्ली*

सुबह पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, दो बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे और पौने 12 बजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *