Wednesday, March 26News That Matters

हरिद्वार: मनसा देवी की पहाड़ी पर अचानक लगी आग

उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ताजा मामला हरिद्वार जिले से सामने आया है। यहां गुरुवार शाम को मनसा देवी की पहाड़ी पर अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे विकराल हो रही है।

 


इस आग की चपेट में राजाजी नेशनल पार्क का बड़ा हिस्सा जल रहा है। मनसा देवी की पहाड़ी में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं। लेकिन अभीतक टीम को कोई कामयाबी नहीं मिली है।

 

बता दें कि ठंड कम होने के साथ ही वनों में आग का खतरा बढ़ने लगता है, जिसके चलते वन विभाग हर साल 15 फरवरी से 15 जून तक की समयावधि को फायर सीजन मानता है। फायर सीजन में सबसे ज्यादा आग पर्वतीय इलाकों के जंगलों में लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *