आपको बता दे कि विकासनगर-लांघा रोड की एक फैक्ट्री में निकला दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप, फिर वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर पहुँचाया मालसी डीयर पार्क
जानकारी है कि बुधवार रात्रि को लांघारोड औद्योगिक क्षेत्र की ला स्टोन फैक्ट्री में एक दुर्लभ प्रजाति का दो मुँहा सांप निकल आया जिसे देखकर लोग डर गये।
फिर फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत ही सांप निकलने की सूचना चोहडपुर रेंज कर्मियों को दी
जिसके थोड़ी ही देर बाद चोहडपुर रेंज के रेंजर ad सिद्दीकी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गये जहां हर कोई दो मुँहे सांप को देखकर हैरान रह गया टीम के साथ पहुँचे वन विभाग के सांप विशेषज्ञ आदिल मिर्जा ने वन कर्मियों की सहायता से सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित उसे अपने कब्जे में लिया।
दुर्लभ प्रजाति के इस जहरीले सांप का नाम spectacled cobra बताया जा रहा है जो लगभग ढाई फुट लंबा है। वहीं रेंजर सिद्दीकी ने उच्चाधिकारीयों से दुर्लभ प्रजाति के सांप का रेस्क्यू करने के विषय पर बातचीत के बाद सांप को सुरक्षा के दृष्टिगत मालसी डीयर पार्क देहरादून पहुँचाया जहां इस दुर्लभ सांप का संरक्षण तो होगा ही लोग आसानी से इस सांप को देख भी पायेंगे।