Friday, March 14News That Matters

कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े के आरोपी गिरफ्तारी से दूर जाने क्यों

नैनीताल हाईकोर्ट ने कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े के आरोपी नलवा लैब संचालक की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए लैब संचालक नवतेज नलवा को निचली कोर्ट के समक्ष अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर करने का आदेश दिया है


कोर्ट ने याचिकाकर्ता को 17 अगस्त तक अग्रिम जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी है तब तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक रहेगी न्यायमूर्ति एन एस धोनी की एकल पीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद 17 जून को सीएमओ हरिद्वार ने हरिद्वार कोतवाली में मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लालचंदानी मंगलवार लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था हालांकि सभी की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी
लेकिन जांच के दौरान पुलिस में धाराएं बढ़ा दी गिरफ्तारी का खतरा नलवा लैब सहित सभी लैब्स पर बढ़ गया था । नलवा लैब संचालक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उन्होंने एक भी जांच नहीं की और उनको इस मामले में गलत फंसाया जा रहा है याचिका में गिरफ्तारी पर बुक के साथ ही F I R निरस्त करने की मांग की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *