उत्तराखंड: में तीस लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

 

लक्सर कोतवाली पुलिस व एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लक्सर क्षेत्र के एक युवक को करीब तीन सौ ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे की लत से बचाए जाने और नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। देहरादून एसटीएफ को लक्सर के लादपुर गांव के युवक के बाहर से स्मैक लाकर क्षेत्र में बेचने की जानकारी मिली थी। एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स की उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल बाबू खां, हेड कांस्टेबल प्रतापदत्त शर्मा और सिपाही अनूप नेगी की टीम तभी से युवक की तलाश में थी। रविवार को टीम को पता लगा कि युवक ने मंगलौर में बरेली के युवक से स्मैक खरीदी है और वह अपने गांव की ओर आ रहा है। इस पर टीम लक्सर पुलिस के दारोगा नवीन पुरोहित, सिपाही अनिल चौहान और रणवीर सिंह को साथ लेकर कुंआखेड़ा तिराहे से मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव वाले रास्ते पर पहुंच गई तथा जैसे ही मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार स्कूटी पर सवार युवक यहां से होकर गुजरा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने और तेज भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया गया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ की तो उसने मंगलौर में बरेली के युवक से स्मैक खरीदकर लाने की बात स्वीकार की। सूचना मिलने पर सीओ बहादुर सिंह चौहान व कोतवाल प्रदीप चौहान मौके पर पहुंचे। इसके बाद टीम ने सीओ बहादुर सिंह चौहान की मौजूदगी में तलाशी ली तो युवक के पास से 298 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक की कीमत तीस लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके बाद टीम युवक को स्मैक के साथ कोतवाली ले आई। उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज ने आरोपित शहजाद उर्फ भूरा निवासी लादपुर खुर्द के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसका मोबाइल व स्कूटी भी सीज कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here