Sunday, January 26News That Matters

जनपद चमोली बद्रीनाथ मंदिर की पिछली पहाड़ी से गिरा युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

 

जनपद चमोली बद्रीनाथ मंदिर की पिछली पहाड़ी से गिरा युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान

आज दिनांक 24.8.2022 को थाना बद्रीनाथ से SDRF को सूचना प्राप्त हुई की बद्रीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ी से एक युवक गिर गया।

उक्त सूचना मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरण के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की मौके पर एक युवक,पैर फिसलने के कारण गिरा पड़ा है। Sdrf टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति तक पहुंच बनायी व उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। घायल व्यक्ति का एक पैर फ्रेक्चर हो गया था । अतः उचित उपचार के लिए टीम द्वारा उन्हें स्टर्चर के माध्यम से विवेकानंद अस्पताल भर्ती कराया गया।

*घायल व्यक्ति का नाम*

श्री राम भावन यादव उम्र-20 पुत्र सुभाष यादव
निवासी – गाजीपुर उत्तर प्रदेश

*Sdrf रेस्क्यू टीम का विवरण*

1)मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी
2)आरक्षी राम कृष्ण
3)आरक्षी मनीष बुटोला
4)आरक्षी प्रमोद बोहरा
5)आरक्षी देवेंद्र लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *