पहाड़ी राज्य के चमोली जिले से आई आवाज़ : अबकी बार 2022 के चुनाव का करेगे बहिष्कार सुनिये उनके वीडियो बयान

0
152

पहाड़ी राज्य के चमोली जिले से आई आवाज़ : अबकी बार 2022 के चुनाव का करेगे बहिष्कार सुनिये उनके वीडियो बयान

चमोली: ग्राम ग्वालदम चमोली के लोगों का सब्र अब जवाब देने लगा है। दरअसल 2013 में ग्राम सभा ग्वालदम से खंम्पा धार चिड़ेंगा मोटर मार्ग की सड़क कटी थी। तब से लेकर 2021 आते आते 9 साल बीत चुके हैं लेकिन आज तक इस सड़क पर डामरीकरण नही हुआ है। बरसात का सीजन है और सड़क जानलेवा बनी है। कई हादसे इस पर हो चुके हैं फिर भी इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। ग्रामसभा के जनप्रतिनिधियों ने समय-समस पर मुख्यमंत्रियों तक पहुंचकर अपनी मांग रखी। लेकिन ग्रामीणों की गुहार पर हर बार कोरा आश्वासन ही मिला है।
इस बार ग्रामसभा ग्वालदम और ग्रामसभा चिड़ेंगा के प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने थराली से बीजेपी विधायक मुन्नी देवी साह के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए फैसला किया है कि अगर एक महीने के अंदर सड़क पर डामरीकरण नहीं हुआ तो चिड़ेंगा और ग्वालदम ग्रामसभा के ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाकर 2022 चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here