पौड़ी की ये महिला IPS बनी है बेसहाराओ का सहारा, अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे कर रही है लोगों की मदद
उत्तराखंड की एक ऐसी महिला आईपीएस जो की पौड़ी जिले की कप्तान है कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ गरीबों व बेसहाराओ कि मसीहा बनकर साबित हो रही है अपनी जान की परवाह किए बगैर।और इतना ही नही अपने गनर को छोड़ते हुए अपने आप ही गाड़ी ड्राइव कर पहुंच जाती है बेसहाराओ को सहारा देने के लिए।
उत्तराखंड में एक ऐसी आईपीएस और जिले की कप्तान भी हैं जो कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर रही है जी हां बता देंगे यह आईपीएस कोविड-19 को लेकर इतनी सख्त हैं। कि वह 2 महीने से बिना गनर के हैं। और तो और कभी-कभी वह खुद ही गाड़ी चला कर अपने कार्यालय पहुंचती है जो कि तमाम अधिकारियों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं। आपको बता दें यह आईपीएस अधिकारी हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के एसएसपी पी. रेणुका देवी जो पिछले दो महीने से गनर का प्रयोग भी नहीं कर रही हैं। इतना ही नहीं कई बार तो खुद ही कार चलाकर आवास स...









