Wednesday, March 26News That Matters

उत्तराखंड से इकलौते मंत्री बने सासंद अजय भट्ट, जानिए वकील से लेकर केंद्रीय मंत्री तक कैसा रहा भट्ट का सफर

दिल्ली से आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने राज्य मंत्री के रूप में ली शपथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कर चुके हैं काम प्रदेश के मंत्री के रूप में भी अजय भट्ट कर चुके हैं कार्य पेशे से वकील हैं अजय भट्ट 2017 का विधानसभा चुनाव पार्टी ने अजय भट्ट के नेतृत्व में ही लड़ा था


आपको बता दें कि अजय भट्ट का जन्म 1 मई, 1961 को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में हुआ था। बचपन से ही वे बेहद मेहनती, आत्मविश्वासी और जुझारू रहे हैं। कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता और दो बड़े भाइयों को खो दिया। उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने रानीखेत के माँ दूनागिरी और हैड़ाखान बाबा मन्दिरों में छोटी-छोटी दुकानें लगाकर चाय, चूड़ी-बिंदी और सब्जी आदि बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया, साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंने अल्मोड़ा कॉलेज में मेस चलाकर अपनी एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने वकालत शुरू की और अपनी पहचान एक अच्छे अधिवक्ता के तौर पर बनायी।

कॉलेज के दिनों से ही अजय भट्ट् का जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ और वे सक्रिय राजनीति में भी उतरे। वर्ष1985 से ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष व कई अन्य पदों पर रहे। वर्ष 1985 से भाजपा की कार्यसमिति के सदस्य बने व अल्मोड़ा जिले में उत्तरांचल प्रदेश संघर्ष समिति, केसरिया वाहिनी, प्रदेश सदस्यता अभियान आदि के प्रमुख रहे। संगठन पर उनकी पकड़ को देखते हुए पार्टी ने जल्दी ही प्रदेश मंत्री और महामंत्री पदों की जिम्मेदारी सौंपी। वर्तमान में वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वर्ष 1996 में पहली बार उन्होंने रानीखेत से चुनाव जीतकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे अजय भट्ट का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है क्योंकि उन्होंने सक्रिय रूप से 1996 से राजनीति में कदम रखा था। हालांकि उत्तराखंड राज्य में कई बड़े पदों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। तो वही, मोदी कैबिनेट में सांसद अजय भट्ट को जगह मिलने से उनका कद और अधिक बढ़ गया है। हालांकि, अजय भट्ट को कौन से विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी यह फिलहाल अभी तय नहीं किया गया है लेकिन बुधवार को सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है।


हालांकि, उत्तराखंड राज्य से 4 नाम, बीते कुछ दिनों से चर्चाओं में चल रहे थे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम शामिल है। चर्चा चल रही थी कि इन चारों नामों में से किसी एक व्यक्ति को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। जिसके बाद बुधवार को नाम का ऐलान होते ही यह तय हो गया कि उत्तराखंड के नैनीताल -उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट का नाम तय कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *