
कैग की रिपोर्ट से खुली केजरीवाल सरकार के कारिंदों की पोल, क्या ये मॉडल उत्तराखंड में चाहती ‘आप’?
देहरादून: उत्तराखंड में राजनितिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी त्रिवेंद्र सरकार पर बेतर्क आरोप के साथ ही त्रिवेंद्र सरकार को कामकाजों को गिनाने सरीखा चैलेंज दे रही है। हालांकि, कैग रिपोर्ट ने AAP की दिल्ली सरकार के कारिंदों की पोल खोल कर रख दी है। साथ ही त्रिवेंद्र सरकार ने भी चैलेंज देने वाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पांच कामकाज गिनाने के चैलेंज पर अपने कामकाज की लम्बी लिस्ट गिना दी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली जीरो टोलेरेंस की भाजपा सरकार को चेलेंज देने वाली आप पार्टी के दिल्ली में भ्रष्टाचार से घिरे रहने की पोल खुलने के बाद आप को फजीहत झेलनी पड़ गई। आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि, आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की तर्ज पर देवभूमि में सुचितापूर्ण, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देगी, पर दिल्ली की बात करें तो धरातल पर स्थिति इससे ठीक उलट है। केजरीवाल सरकार भ...