हल्द्वानी- जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी कर अवगत कराया है कि भीमताल ब्लाक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर प्रिमिक्स कारपेट (कोल्ड मिक्स्ड) कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु उक्त मार्ग 6 मार्च से 15 मार्च 2022 तक खनन कार्य में प्रयुक्त वाहनों (डम्परों, पिकअप) के लिए यातायात पूर्ण रूप से प्र्रतिबंधित किया गया है।

 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान मे खनिज न्यास फाउन्डेशन  मद के अन्तर्गत भीमताल ब्लाक के अमृतपुर-जमरानी मोटर मे अनुरक्षण का कार्य किया जाना है तथा अनुरक्षण कार्यो के तहत विभिन्न स्थानों पर डब्लूबीएम बे्रस्टवाल एवं रिटर्निंग बनाने का कार्य जमरानी बांध निर्माण खण्ड-2 दमुवांढुगा द्वारा पूर्ण कर लिया गया है साथ ही उक्त मार्ग पर प्रिमिक्स कारपेट (कोल्ड मिक्स्ड) कराये जाने का कार्य अवशेष है जिसे इसी वित्तीय वर्ष मे पूर्ण कराया जाना आवश्यक है।
इस मार्ग मे खनन कार्यो मे लगे भारी वाहनों (डम्परों/पिकअप) द्वारा लगातार आवागमन होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है।

इस परिपेक्ष्य मे जिला प्रशासन द्वारा आदेश पारित करते हुये अवगत कराया है कि अधिशासी अभियन्ता जमरानी बांध निर्माण खण्ड 2 दमुवांढुगा पुलिस विभाग एंव विभागीय कार्मिकों के सहयोग से उक्त स्थल पर उपस्थित रहकर यात्रियों का मार्ग निर्देशन, कोविड 19 के संक्रमण को दृष्टिगत दिशा निर्देशों का अनुपालन, दिशा सूचक व नोटिस बोर्ड, पर्याप्त संकेतक स्थापित करने,मार्ग मे कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किये जाने के साथ ही प्रतिबन्धित अवधि मे वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग मे आवागमन की सूचना प्रेस विज्ञप्ति, नोटिस बोर्ड एवं अन्य माध्यमों से कराये जाने के अलावा प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिबंधित अवधि के अतिरिक्त मार्ग मे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here