Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात.. बुटीक संचालिका के पति ने दुकान के बाहर ही खुद को लगाई आग, कांग्रेसी नेता पर प्रताड़ना का आरोप

ऋषिकेशः रेलवे रोड पर स्थित एक बुटीक संचालिका के पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. वो बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल और फिर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने देहरादून रेफर कर दिया है. पीड़ित की पत्नी ने दुकान मालिक और कांग्रेसी नेता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पीड़ित की पत्नी ने मामले में कांग्रेस नेता और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का आरोप है कि दुकान मालिक एडवांस किराया देने का दबाव पर बना रहा था. बीती देर शाम भी दुकान मालिक ने कुछ लोगों को भेजकर धमकाया था. साथ ही आरोप है कि उसे दुकान से बाहर निकालकर ताला भी जड़ दिया था.

उधर, बुटीक संचालिका ने पूरा वाकया अपने पति को बताया, जिसके बाद उसके पति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर दुकान के बाहर ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. ये देख बुटीक संचालिका और आस-पास मौजूद दुकानदारों के होश उड़ गए. दुकानदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बुटीक संचालिका का पति बुरी तरह से झुलस चुका था.

पीड़ित की पत्नी ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता एमएन फारूखी दुकान के मालिक हैं. जून महीने तक लॉकडाउन होने के बावजूद उन्होंने दुकान का किराया जमा किया है. जुलाई महीने के 5 दिन ओवर होने पर लगातार दुकान मालिक उनका उत्पीड़न करने में लगे हुए हैं.

पीड़ित की पत्नी बुटीक संचालिका ने पुलिस से मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि पीड़ित एंबुलेंस ड्राइवर है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जो घटना के बाद से काफी सहमे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *