रामनगर (नैनीताल)। शिवलालपुर चुंगी के पास गुरुवार की देर रात एक कार ने बाइक सवार दो दोस्तों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिम्मतपुर ब्लॉक निवासी विजय अपने दोस्त इस्लाम निवासी टांडा रामनगर के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। रामनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर में उपचार के दौरान इस्लाम की मौत हो गई, जबकि विजय की हालत गंभीर बताई जा रही है।
