उत्तराखंड: आनलाइन पढ़ाई में लापरवाह कालेजों पर लटकी तलवार, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में इन्हें किया नियुक्त
उत्तराखंड समस्त राजकीय महाविद्यालयों में नियमित आनलाइन पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में वरिष्ठ प्राचार्यों को आनलाइन पढ़ाई की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इन्हें हर सोमवार को आनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट देनी होगी।

उच्च शिक्षा निदेशक डा. पीके पाठक ने कहा कि जो कालेज आनलाइन पढ़ाई में लापरवाही बरतेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। सभी नोडल अधिकारियों को अपने जिले की आनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट रूसा के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी डा. विनोद कुमार को भेजनी होगी। क्षेत्रीय कार्यालय रिपोर्ट को उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी भेजेगा, यहां से रिपोर्ट उच्च शिक्षा मंत्री को प्रेषित की जाएगी।
उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत का कहना है कि उच्च शिक्षा निदेशालय को गढ़वाल व कुमाऊं के सभी राजकीय महाविद्यालयों में नियमित आनलाइन कक्षाओं के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निदेशालय प्रदेशभर से रिपोर्ट एकत्र कर मुझे भेजेंगे। श्रीदेव सुमन व कुमाऊं विवि के अलावा अन्य राजकीय विवि के कुलपति भी अपने यहां प्रतिदिन आनलाइन पढ़ाई की निगरानी करेंगे।
———– प्राचार्य का नाम———— कालेज
देहरादून—– प्रो.एसएस साहनी, रायपुर महाविद्यालय
हरिद्वार, डा. केएस नेगी, खानपुर डिग्री कालेज
टिहरी, डा. रेणू नेगी, राजकीय डिग्री कालेज टिहरी
उत्तरकाशी, डा. सविता गैरोला, राजकीय डिग्री कालेज उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग, डा. पुष्पा नेगी, राजकीय डिग्री कालेज अगस्त्यमुनि
चमोली, डा. आरके गुप्ता, राजकीय डिग्री कालेज गोपेेश्वर
पौड़ी, डा. जानकी पंवार, राजकीय डिग्री कालेज कोटद्वार
चंपावत, डा. आरएस भट्ट, राजकीय डिग्री कालेज चंपावत
पिथौरागढ़, डा. पीडी सोंठा, राजकीय डिग्री कालेज बेदीनाग
अल्मोड़ा, डा. एके जोशी, राजकीय डिग्री कालेज द्वाराहाट
बागेश्वर, डा. अंजू अग्रवाल, राजकीय डिग्री कालेज बागेेश्वर
यूएसनगर, प्रो. केके पांडे, राजकीय डिग्री कालेज रुद्रपुर
नैनीताल, डा. एनसी पांडे, राजकीय डिग्री कालेज रामनगर