अभी-अभीः नैनीताल में यहां पीलिया झडवाने जा रही युवती को बस ने रौंदा, जवान बेटी की मौत से मचा कोहराम
हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामपुर रोड पर एक बस (bus) ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, देवलचौड़ खांम निवासी बिंदु (28) अपने घर से स्कूटी पर पीलिया के इलाज के लिए जा रही थी. तभी हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर बस ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसे युवती स्कूटी से छिटककर बस के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश शर्मा का कहना है कि बस की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है.उन्होंने कहा कि आरोपी बस चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा....