
उत्तराखण्ड में नकली दवाइयों के कारोबार का एक बार फिर एसटीएफ ने किया पर्दाफाश
उत्तराखंड, ऊधम सिंह नगर, ऋषिकेश, कोटद्वार, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पहाड़ की बात, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, सोशल मीडिया/इंवेट/मेले/कौथिग, हरिद्वार
*OPERATION HEALTH*
*उत्तराखण्ड में नकली दवाइयों के कारोबार का एक बार फिर एसटीएफ ने किया पर्दाफाश*
मानव जीवन के स्वास्थ्य से सम्बन्धित जुडी किसी भी शारीरिक समस्या उपचार हेतु हमें मुख्य रूप से डाॅक्टर की सलाह द्वारा बताई गई मेडिसिन से अपने रोग के निवारण हेतु निर्भर रहना पडता है ताकि हम जल्द ही स्वस्थ हों सकें, और अपने जीवन भविष्य को स्वस्थ बना सकें। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका उन फार्मा कम्पनियों की होती है जो इन दवाईयों औषधियों को निर्मित करती है जिस पर हमें बहुत विश्वास होता है कि ये दवाईयां हमें जल्द ही स्वस्थ कर देंगी। परन्तु आज कल के दौर में कई व्यक्ति गलत (कम लागत अधिक मुनाफा) तरीके से दवाई औषधि निर्मित करके कम से कम समय में अधिक से अधिक धन अर्जित करने का व्यापार करते है। जिससे मानव जीवन में लगातार बहुत बड़ा संकट बना रहता है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फो...