
उत्तराखंड सूनो : गुरबत में महान अन्वेषक सर्वेयर पं. नैनसिंह रावत के वंशज है , पं.नैनसिंह रावत के परिजन -वंशजों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं ।
गुरबत में महान अन्वेषक सर्वेयर पं. नैनसिंह रावत के वंशज
-उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील के मदकोट गांव में रहते हैं पं.नैनसिंह रावत के परिजन
-वंशजों के पास आजीविका का कोई साधन नहीं‚ बैंक भी टैक्सी का बकाया 19 लाख रु का लोन वसूलने की तैयारी में
देहरादून20 Feb 2020
पैदल सर्वेक्षण कर दुनिया को तिब्बत का पहला नक्शा देने वाले और ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम खोजने वाले 19वीं सदी के महान अन्वेषक एवं सर्वेक्षक पंडित नैन सिंह रावत के वंशज आज गुरबत में जीवन बिता रहे हैं। 21अक्टूबर 1830 को मुनस्यारी के गोरीपार क्षेत्र मे भटकुरा गांव में जन्मे पं. नैनसिंह दुनिया के पहले सर्वेक्षक थे‚ जिन्होंने तिब्बत और मध्य एशिया का नक्शा बनाकर दुनिया के सामने पेश किया। 21 अक्टूबर 2017 को पंडित नैन सिंह रावत के 187वें जन्मदिवस पर गूगल ने उनपर गूगल डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। पं. नैन सि...