देहरादून में यहां ONGC के रिटायर्ड डॉक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, क्षेत्र में मची दहशत

0
302
Suspicious death of father who came to meet children in Haldwani, dead body found in plot

देहरादून: ONGC से रिटायर्ड डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. थाना कैंट पुलिस के मुताबिक 68 वर्षीय डॉक्टर बीके मुखर्जी का शव उनके निर्माणाधीन मकान के अंदर गेट के पास पड़ा मिला. डॉक्टर के शव को दून अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. घटना के सम्बंध में डॉक्टर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के उपरांत पंचनामा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, देहरादून थाना कैंट पुलिस को आज सुबह 112 हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि किशन नगर एक्सटेंशन के पास एक निर्माणाधीन घर में एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने देखा तो निर्माणाधीन मकान के अंदर गेट के पास बेहोशी की हालत में ONGC से रिटायर्ड डॉक्टर बीके मुखर्जी फर्श पर पड़े थे. चीता पुलिस ने 108 एंबुलेंस के जरिए बीके मुखर्जी को दून अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर बीके मुखर्जी की मृत्यु की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दे दी है. फिलहाल पुलिस उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.पुलिस के मुताबिक डॉ. बीके मुखर्जी की पत्नी नहीं हैं, फिलहाल वो यहां अकेले रहते थे. उनकी बेटी दिल्ली में नौकरी करती है. बेटा विदेश में है. ऐसे में परिजनों को सूचित कर दिया है. दिल्ली से बेटी के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here