Tuesday, February 11News That Matters

हल्द्वानी में नशे में धुत युवकों ने मचाया उत्पात, पुलिसकर्मियों से की मारपीट, छह लोग गिरफ्तार

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाने क्षेत्र में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. हल्द्वानी में एक पुलिसकर्मी से नशे की हालत में 6 युवकों ने जमकर गाली-गलौज और मारपीट की. इस दौरान पुलिसकर्मी घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह से युवकों के चुंगल से पुलिसकर्मी को छुड़ाया.

इस दौरान युवक अन्य पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि देर रात गौला पुल बाईपास पर पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.इस दौरान ऑटो में सवार छह युवक सामने से आ रहे थे, जिन्हें पुलिसकर्मी पवन भट्ट ने पूछताछ के लिए रोका तो देखा उसमें सभी युवक नशे में धुत थे. जिन्होंने पुलिसकर्मी पवन भट्ट के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सिपाही को किसी तरह से युवकों के चंगुल से छुड़ाया. इस दौरान नशे में धुत युवक अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उलझने लगे. जिसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पूरे मामले में गौलापार लक्ष्मपुर निवासी राहुल पलाडिया, लक्की सिंह, सुनील कुमार, मयंक सिंह, चेतन सिंह और कमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147,149, 186, 332, 353 ,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं ऑटो की भी सीज करने की कार्रवाई की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *