ट्रक में लदा 16 लाख का माल और चालक दोनो गायब जाने पूरा मामला

0
350

हरिद्वार। सिडकुल स्थित आईटीसी कंपनी से माल भरकर जम्मू के लिए चला ट्रक नारसन में हाईवे किनारे मिला है। ट्रक से 16 लाख रुपये से अधिक कीमत का माल गायब है। पुलिस ने लॉजिस्टक कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर माल व ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला के मुुताबिक महता ट्रांस लॉजिस्टक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक नंदकिशोर ने बताया कि 24 जुलाई को ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आईटीसी कंपनी सिडकुल से जम्मू के लिए माल बुक किया था। जिसमें साबुन और शैंपू के 1317 नग थे। ट्रक को चालक विजय शर्मा निवासी-मकान नंबर-14,गली नंबर 6 गोला बाजार मैनपुरी , उत्तर प्रदेश जम्मू के लिए लेकर चला था।
ट्रक को दो दिन बाद जम्मू पहुंचना था। जब नंदकिशोर ने 25 जुलाई को ट्रक चालक के फोन पर कॉल किया तो फोन बंद मिला। 26 जुलाई को शाम आठ बजे ट्रक के मालिक गुरमीत निवासी ग्राम बुध, तहसील बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल के फोन पर कॉल आई कि उनका ट्रक 24 घंटे से हाईवे पर पंडित शुद्ध ढाबा नारसन बार्डर पर लावारिस खड़ा है। जिसके बाद ट्रक मालिक ने मंगलौर पुलिस को जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को देखा तो वह खाली था। ट्रक चालक भी लापता था। ट्रक में 16 लाख 82 हजार 403 रुपये का माल था। नंदकिशोर की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here