स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी आज शाम से हरिद्वार बॉर्डर सील जाने पूरी खबर

0
430

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर हरिद्वार में हाई अलर्ट जारी आज शाम से हरिद्वार बॉर्डर सील जाने पूरी खबर

 

 

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर हरिद्वार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी चौकसी पर रहेंगी
सुबह से ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है। शनिवार अपराह्न से हरकी पैड़ी एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। जिले के बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी चौकसी रहेगी। वहीं हाई अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आज शाम से हरिद्वार के  बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। हरिद्वार शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी चौकसी पर रहेंगी।

 

देहरादून: 15 अगस्त को पुलिस लाइन के चारों ओर रहेगा जीरो जोन
वहीं स्वतंत्रता दिवस को देहरादून पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के चारों और जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस आदि अपने वाहन बन्नू स्कूल में पार्क करेंगे। वहां से वह पैदल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था 
वीआईपी पार्किंग- पोर्टिको पर 
विधायक, मंत्री दर्जाधारी- शहीद स्मारक के दायीं ओर
अधिकारी- शहीद स्मारक के सामने
मीडिया- सेंट्रल पुलिस कैंटीन के सामने
सामान्य बन्नू स्कूल 

यहां रहेगा बैरियर
 नेगी तिराहा, बन्नू स्कूल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here