उत्तराखंड:यहाँ देर रात होटल में लग गई भीषण आग, बेड, टीवी व मोबाइल जलकर खाक

0
516

खबर नैनीताल

जहाँ बीती रात थाना तल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत होटल के कमरे में आग लग गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस की सक्रियता से आग पर जल्द काबू कर लिया गया। आग से होटल का मैनेजर भी बाल बाल बच गया, जबकि कमरे में बेड, टीवी व मोबाइल जलकर खाक हो गए। कमरे में हीटर जला रहने के कारण आग लगी ऐसा माना जा रहा है।

जानकरी अनुसार शहर के बिड़ला रोड के निकट होटल माउंट एन लेक है। जो दिल्ली के व्यक्ति ने लीज पर लिया है। बीती रात होटल का मैनेजर किशन कुमार हीटर जलाने के बाद सो गया। अचानक हीटर से बिस्तर में आग सुलग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मैनेजर की नींद खुली तो कमरा धुंए से भरा पड़ा था। किसी तरह बाहर आकर मैनेजर ने जान बचाई और कर्मियों व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्काल फायर सर्विस नैनीताल की यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग भीषण रूप से होटल कमरे में लगी थी। जहां पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत कर मिनी हाई प्रेशर से लगातार आग पर पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

फायर सर्विस यूनिट की त्वरित कार्रवाई से आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर मौजूद तल्लीताल थाने के पुलिस फोर्स द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य तत्परता से किया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। होटल मैनेजर ने बताया कि कमरे में बिस्तर, टीवी और अन्य उपकरण जल कर खाक हो गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here