पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से हो गई हैरानी की बात ये की बिजली की तार टूटने के बाद भी विधुत विभाग ने तारो में दौड़ रहे करंट को बंद करने की जहमत तक नही उठाई जिस पर इस भारी लापरवाही के चलते एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पड़ी।

उक्त घटना की सूचना मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय प्रशासन को दी जिस पर प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम और पंचनामे की कार्यवाही नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है दरअसल आज सुबह उस वक्त ये हादसा हुवा जब ग्राम गौखण्ड निवासी हरीश कुमार रिखणीखाल विकासखंड में स्थित अपनी पुत्री के ससुराल कोटनाली को घर से निकले और घर से करीब 6-7 किलोमीटर दूर पहुंचने पर छौंकियाल तोक क्षेत्र में एक बिजली के खम्बे से टूटी हुई टूटी हुई तार की चपेट में आ गए जिस पर मौके पर ही हरीश ने दम तोड़ डाला मृतक के बाएं हाथ की चार उंगलियां बुरी तरह से जली हुई पाई गई जिस पर प्रशासन ने भी इस घटना के पीछे की वजह तारो में दौड़ते करेंट को माना है।

वहीं शव घास काटने गई महिलाओं ने देखा और ग्रामीणों को सूचित किया जिस पर स्थानीय प्रशासन को इस घटना की सूचना दी गई उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here