पिथौरागढ़ : सीमांत में नहीं रुक रहा आपदा का कहर कई घरों को हो गया खतरा पैदा लगातार पत्थर सहित गिर रहा है मलावा
https://youtube.com/shorts/4Aj4XxVWqC8?feature=share
पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी तहसील के, धापा गाँव में फिर से आपदा की दस्तक से लोग सिहरे हुए हैं.. लगातार तेज बारिश होने के कारण धापा गाँव में पहाड़ी से मलवा और बड़े बड़े पेड़ बह कर आने से, कई घरों को खतरा पैदा हो गया है… लगातार पत्थर गिरने और मलावा आने को देखते हुए धापा गाँव के आधे से ज्यादा ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की ओर रुख कर रहे हैं… कुछ लोग गाँव के बहार टेंट लगा कर भी रहने को मजबूर हैं… आबादी क्षेत्र में भारी मात्र में मलवा आने से ग्राम वासी पूरी तरह दहशत में हैं… बता दे कि विगत 2020 की आपदा के घाव से, अभी धापा गाँव के लोग, उबर भी नही पाए हैं, जब अनेकों घर, बेघर हो गए थे…. ऐसे में एक बार फिर आपदा, कहर बन कर उन ग्रामीणों पर बरस रही है…