Tuesday, February 11News That Matters

देखते ही देखते युवक ने नैनीझील में लगाई मौत की छलांग, मच गया हड़कंप,फिर…

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में घुत एक युवक ने नैनीझील में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि युवक को झील में नौकायन कर रहे पर्यटकों ने बचा लिया.

नैनीताल में बीते नशे में धुत एक युवक ने नैनीझील में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक को झील में कूदते हुए देख लिया, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. वहीं नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठा रहे दिल्ली के पर्यटकों ने जान खेलकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद झील से बाहर निकाला और अपनी नाव पर रखकर झील के कोने पर ले आए.

जिसके बाद उन्होंने सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झील में कूद लगाने से पहले युवक के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे. जो काफी देर तक झील किनारे बैठकर आपस में लड़ रहे थे, तभी युवक ने उठकर कपड़े खोले और झील में छलांग लगा दी. युवक के झील में छलांग लगाने के बाद उसके साथी फरार हो गए.

पुलिस ने क्या कहा

सीओ सिटी विजय थापा ने बताया कि युवक का नाम अतीक अहमद है, जो नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र का रहने वाला है. जिसने नशे की हालत में झील में छलांग लगाई, लेकिन पर्यटकों समेत पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक की जान बच गई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *