Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड में बड़ा हादसाः ट्रैक्टर और कार की भीषण टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, मच गई चीख पुकार

हरिद्वार: बीते देर रात थाना कनखल क्षेत्र के फ्लाईओवर के समीप हरियाणा नंबर की एक इनोवा कार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जा टकराई. हादसे में हरियाणा के गुड़गांव के आठ लोगों को चोटें आई हैं. जिनमें से इनोवा सवार पांच लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Haridwar Innova accident

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात हरिद्वार के थाना कनखल क्षेत्र में पढ़ने वाले सिंहद्वार फ्लाईओवर पर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब हरियाणा नंबर की इनोवा कार लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई. हादसे में इनोवा सवार आठ लोग घायल हो गए, जिसमें 3 पुरुष और 5 महिलाएं सवार थी जिन्हें सूचना मिलते ही हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हादसा इतना जबरदस्त था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *