
उत्तराखंड: आनलाइन पढ़ाई में लापरवाह कालेजों पर लटकी तलवार, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में इन्हें किया नियुक्त
उत्तराखंड: आनलाइन पढ़ाई में लापरवाह कालेजों पर लटकी तलवार, निगरानी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में इन्हें किया नियुक्त
उत्तराखंड समस्त राजकीय महाविद्यालयों में नियमित आनलाइन पढ़ाई को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में वरिष्ठ प्राचार्यों को आनलाइन पढ़ाई की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इन्हें हर सोमवार को आनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट देनी होगी।
उच्च शिक्षा निदेशक डा. पीके पाठक ने कहा कि जो कालेज आनलाइन पढ़ाई में लापरवाही बरतेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उच्च शिक्षा मंत्री स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं। सभी नोडल अधिकारियों को अपने जिले की आनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट रूसा के क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी डा. विनोद कुमार को भेज...