
जनता विकास के साथ, न कि दुष्प्रचार के साथ’ – गीताराम गौड़ की दो टूक बात
‘जनता विकास के साथ, न कि दुष्प्रचार के साथ’ – गीताराम गौड़ की दो टूक बात
मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी दैवीय आपदा के संकट की घड़ी में अपनी संवेदनशील नेतृत्व क्षमता के दम पर आपदा पीड़ितों के आँसू पोछकर उनके घावों को भरने का नेक नियत से काम कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस एवं अन्य विपक्ष के झूठे आरोपों व फर्जी नैरेटिव को देवभूमि उत्तराखण्ड की जनता ने नकारा है।
हमारे उत्तराखण्ड राज्य में जैसी दैवीय आपदा हर वर्ष बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं से जूझता है। ऐसे समय में मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी लगातार मोर्चे पर डटकर न केवल राहत और पुनर्वास कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं बल्कि राज्य की जनता के बीच विश्वास और संवेदना का संचार भी कर रहे हैं।
धराली चमोली, रूद्रप्रयाग, थराली, उत्तरकाशी, स्यानाचट्टी, और धारचूला जैसी हालिया आपदाओं में मुख्यमंत्री ...