मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम सभागार में की बैठक, सैनिक सम्मेलन के आयोजन को लेकर की चर्चा”
"मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम सभागार में की बैठक, सैनिक सम्मेलन के आयोजन को लेकर की चर्चा"
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के अवसर पर 1 नवंबर से 9 नवंबर तक प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 6 नवंबर को हल्द्वानी के एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नैनीताल, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिलों के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा हेतु प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और मंच व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके उपरांत मंत्री जोशी ने नगर निगम सभागार में सैनिक कल्याण...
