Friday, March 14News That Matters

Tag: Eight injured when the car fell into a ditch in the Kedar Valley

उत्तराखंड के पहाड़ में  सड़क हादसे कम होने का नहीं ले रहे नाम  केदार घाटी में खाई में गिरी कार आठ घायल

उत्तराखंड के पहाड़ में सड़क हादसे कम होने का नहीं ले रहे नाम केदार घाटी में खाई में गिरी कार आठ घायल

उत्तराखंड, उत्तरकाशी, गौ गुठियार, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पहाड़ की बात
केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई मे गिर गई कार , आठ घायल   केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड-काकड़ागाड़ के बीच एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिससे वाहन में सवार चालक सहित आठ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गनीमत रही कि वाहन नदी में गिरने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को सकुशल खाई से निकालकर बचा लिया। बता दे कि जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर सभी घायलों को सड़क तक लाकर 108 सेवा से सीएचसी अगस्त्यमुनि भिजवाया। कार में करण सिंह (50) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी घाट चमोली (चालक), नारायण सिंह (23) पुत्र गोरखा, निवासी नेपाल हाल भीरी रुद्रप्रयाग, कुशाल सिंह (52) पुत्र चन्द्र सिंह, निवासी पोखरी चमोली, शूरबीर (38) पुत्र खजान सिंह, निवासी तुनेठा मयाली रुद्रप्रयाग, राय सिंह (4...