Sunday, December 22News That Matters

Tag: won the International Letter Writing Competition. Twenty five thousand rupees for first position and ten thousand rupees for second place

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की 10वीं की दो छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में परचम लहराया।   प्रथम स्थान के लिए पच्चीस हज़ार व द्वितीय स्थान के लिए दस हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की 10वीं की दो छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में परचम लहराया। प्रथम स्थान के लिए पच्चीस हज़ार व द्वितीय स्थान के लिए दस हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि

उत्तराखंड, कोटद्वार, गुरु राम राय एजुकेशन मिशन/ हेल्थ / दरबार साहिब, गौ गुठियार, देहरादून
एसजीआरआर तालाब की छात्रा वैदिका अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में अव्वल तालाब शाखा की ही कशिश सैंगल को प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान प्रथम स्थान के लिए पच्चीस हज़ार व द्वितीय स्थान के लिए दस हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देहरादून। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब शाखा की 10वीं की दो छात्राओं ने अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में परचम लहराया। उत्तराखण्ड के सैकड़ों स्कूलों से हज़ारों की संख्या में छात्र-छात्राओ ने पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्रा वैदिका गुप्ता व छात्रा कशिश सैंगल के पत्र लेखन को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त हुए। वैदिका ने प्रतियोगिता में प्रथम व कशिश को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। साथी छात्राओं की इस उपलब्धि पर एसजीआरआर तालाब शाखा में उल्लास व उमंग का माहौल है। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के चेयरमैन श्री महंत देवेन्द्र दास ...