उत्तराखंड में चमोली के जोशीमठ ब्लाक परसारी में जंगली सुअर लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण जंगली सुअरों के आतंक से परेशान हैं। सुअर खेतों को भी उखाड़ रहे हैं। क्षेत्र के किसान कोशिश के बाद भी अपनी फसल की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। झुंड में आने वाले सुअरों के सामने किसान बेबस है। झुंड बनाकर चलने वाले इन पशुओ द्वारा फिलवक्त फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुंचाये जाने से बुजुर्ग ग्रामीण महिला को आर्थिक क्षति उठानी पर रही है।
बता दें कि बुजुर्ग ग्रामीण महिला सुरेशी देवी की कई महीनों की खेती बाड़ी सुअरो ने तबाह कर दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में आम व्यक्ति खेती बाड़ी करके जीवन यापन करते है लेकिन फसल तबाह होने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। अपनी मेहनत को ऐसे तबाह होते देख बुजुर्ग की आंखे भर आई र। उनके आंसु उनकी बेबसी और लाचारी को बयां करता है। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
