Tuesday, February 11News That Matters

उफनाई नदियों का रौंद्र रूप, यहां देखते ही देखते कुछ सेकेंड में नदी में समा गई मस्जिद..

ग्रामीणों में दहशत.. घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

बिहार के पूर्णिया जिले के तटीय इलाकों में नदियों का उफान तबाही मचा रहा है. यहां के बायसी प्रखंड के चनकी ताराबाड़ी गांव में कनकई नदी में उठी तेज पानी की लहरों ने जमीन को इस कदर काटा, कि एक अर्धनिर्मित मस्जिद पानी की तेज धारा में समा गई. महज 36 सेकंड मेंं हुए इस घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चनकी ताराबाड़ी गांव में कनकई नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. पानी की तेज गति के कारण कटाव का सिलसिला जारी है. यह देखकर ग्रामीणों में दहशत है. हालांकि ग्रामीणों में अफरा तफरी उस समय मच गई, जब यहां अर्धनिर्मित मस्जिद कटकर कनकई नदी में समा गई.

इस पूरे घटना का 36 सेकंड का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह नदी ने दो मंजिला मस्जिद की इमारत को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि ग्रामीणों का संकट यहां पर खत्म नहीं हुआ है.मस्जिद के ठीक बगल में एक मकान भी नदी में झूल रहा है. इस मकान के नीचे की जमीन कट कर नदी में समा चुकी है. मकान का आधा हिस्सा कट गया है. शेष हिस्सा हवा में लटक रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चनकी ताराबाड़ी में कनकई नदी में पानी बढ़ने के साथ ही जबरदस्त कटाव शुरू हो गया है. कई घर कटाव की जद में है. इस गांव में नदी किस तरह कहर बरपा रही है कि खुदा के घर को भी नहीं बख्श रही है.नदी में पानी के तेज बहाव के चलते ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीण लगातार अपने स्तार पर कटाव को रोकने का प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन उनके ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *