शादी का प्रस्ताव रखकर करते थे ठगी, खुद कस्टमर बनकर पुलिस ने नाइजीरियन सहित तीन को किया गिरफ्तार
देहरादून से
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मैट्रिमोनियल साइट पर विदेशी महिला बनकर पहले दोस्ती, फिर शादी का प्रस्ताव, फिर बिज़नेस में मुनाफा बताकर लाखों की ठगी करने वाले ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने पुणे (महाराष्ट्र) से गिरोह में एक नाइजीरियन सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साइबर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था। खुद कस्टमर बनकर पुलिस ने ठग को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में देश भर में बड़े साइबर नेटवर्क व धोखाधड़ी का खुलासा होने की संभावना है। ठगों से 10 मोबाइल फ़ोन,18 एक्टिव सिम कार्ड, 58 सिम कार्ड, लैपटॉप, 8 आधार कार्ड, 3 पासपोर्ट, 14 बैंक चेकबुक, एक पासबुक, 2 नेट सेटर डिवाइस व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद हुए हैं। देहरादून निवासी एक व्यक्ति से की थी 17 लाख दस हज़ार की साइबर ठगी