उत्तराखंड: राज्य कैबिनेट की बैठक समाप्त, जाने क्या कुछ बड़े फैसले, कर्मचारियों को मिला दीवाली का तोहफा

0
915

मंगलवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्ताव आए थे। कैबिनेट बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी है।

राज्य कैबिनेट से इन तमाम कर्मचारियों को मिला दीवाली का तोहफा ,
देहरादून–
कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त

कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी दे रहे है सुबोध उनियाल

आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 की वृद्धि, प्रोत्साहन राशि 500 की विधि की गई है

6500 रुपये मानदेय आशा कार्यकत्रियों को हर महीने मिलेंगे

सोमेश्वर अस्पताल को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया जाएगा उच्चीकृत

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया

परिवहन विभाग के दो प्रस्ताव वापस लिए गए है

विधायक निधि में 2 प्रतिशत कन्टेजेन्सी को 1 प्रतिशत किया गया

, उपनल कर्मचारियों के वेतन में हर वर्ष होगी बढ़ोत्तरी

10 साल से कम सेवा व 10 साल से अधिक सेवा वाले कर्मचारियों के लिए हुए नियम निर्धारित

धान की क्रय नीति हुई पास, धान कॉमन का मूल्य 1960 हुआ निर्धारित

चमोली में 757 नाली का मूल्य आईटीबीपी के पक्ष अमल दरामद मयूटीशियन करने का निर्णय

500 पंचायत भवनों को बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।।

सीएम की घोषण के अनुसार ग्राम प्रधानों का मान देय 1500 बड़ा कर 3500 किया गया।।

राजकीय विधायलो महाविद्यालयो में पढ़ने वाले 159015 लाभार्थियों को टेबलेट्स दिए जाने के लिए कमेटी का गठन,

न्यायलयों में सहायक स्टेनोग्राफर 65 पड़ आउट सोर्स से लिये जाएंगे जाने का निर्णय

चिकित्सा विभाग पुरुष महिला सेवा नियमावली में किया गया संशोधन

बर्न यूनिट के लिए 35 पदों को दून मेडिकल कॉलेज में रखे जाने को कैबिनेट से मिली मंजूरी

प्रदेश के में खनन विभाग में अब महानिदेशक रहेगा , आईएएस को जिम्मेदारी दी जाएगी

प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को अब उत्तराखंड आने के लिए ज्यादा पैसा देना होगा पहले उत्तराखंड का टैक्स उत्तरप्रदेश से कम था लेकिन अब समान रहेगा

“मुख्यमंत्री ने निभाया आंगनवाडी बहन से किया वादा, कोरोना काल में 33297 आंगनवाडी कर्मियों द्वारा समर्पित भाव में किये गए कर्तव्य पालन के लिए की गयी रु0 1000/- प्रति कर्मी प्रोत्साहन राशि की घोषणा, रक्षाबंधन के अवसर पर दी जाने वाली 50 1000/- प्रति कर्मी की भेंट राशि तथा 5 माह तक रु० 2000/- प्रति कर्मी (कुल रु0 10000/-) की घोषणा का क्रियान्वयन आज दिनांक 12/10/2021 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत सभी लाभार्थियों को एक साथ धनराशि का ऑनलाइन DBT के माध्यम से अंतरण एक क्लिक पर किया गया। इस प्रकार सभी 33297 आंगनवाड़ी कर्मियों को उक्त घोषणाओं में कुल रु0 40 करोड़ की धनराशि दी जायेगी।”

गढ़वाल मंडल विकास निगम के तमाम कर्मचारी जो मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री कार्यालय विधानसभा और सचिवालय में काम कर रहे थे उनको संविलियन कर दिया जाएगा

मेडिकल छात्रों को राहत देने की तरफ सरकार ने संकेत दिए हैं जल्द ही सरकार देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कालेज।में फिर से बॉन्ड व्यवस्था शुरू करने की तैयारी है इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here