उत्तराखंड: DGP अशोक कुमार ने इस चौकी इंचार्ज और आरक्षी को निलंबित करने के दिये निर्देश जाने मामल,होगी जाँच

0
598

उत्तराखंड: DGP अशोक कुमार ने इस चौकी इंचार्ज और आरक्षी को निलंबित करने के दिये निर्देश जाने मामल,होगी जाँच

*आज शिकायतकर्ता राकेश सिंह, निवासी विकासनगर ने अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें उनके द्वारा चौकी प्रभारी धर्मावाला उ0नि0 दीपक मैठानी एवं आरक्षी त्रेपन पर उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने एवं मारपीट कर उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की मांग करने एवं अन्य तथाकथित आरोप लगाए गए थे।*

*शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर चौकी प्रभारी एवं उपरोक्त आरक्षी का आचरण संदेह के घेरे में पाया गया तथा पुलिस की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया।*

*जिसका संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं उपरोक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु उपरोक्त तथाकथित आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।*

DGP अशोक कुमार ने मामलें में राजपत्रित अधिकारी से जाँच करवाने के दिये निर्देश।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here