उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मांगे भर्ती के लिए आवेदन, आनलाइन आवेदन करने की यह है अंतिम तिथि
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राजेय (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के लिए राज्य की प्रशासनिक अधीनस्थ सेवा के विभिन्न 190 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 29 अगस्त रखी गयी है। आवेदन आनलाइन भरे जाने हैं। आयोग ने इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया है। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में नायब तहसीलदार पूर्ति निरीक्षक उप कारापाल और विपणन निरीक्षक आदि पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक और खांडसारी निरीक्षक के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में विभिन्न विभागों के समूह ग के 190 रिक्त पदों के लिए भर्ती होगी। इसमें नायब तहसीलदार के 35, उप कारापाल के 27 व पूर्ति निरीक्षक के 28 पद के लिए भर्ती निकाली है। इसके अलावा विपणन निरीक्षक के लिए 50, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के नौ, आबकारी निरीक्षक के 10, कर निरीक्षक, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के दो-दो, गन्ना विकास निरीक्षक के 23 और खांडसारी निरीक्षक के चार पदों पर आवेदन मांगे हैं। बताया कि सभी पर राज्य की व्यवस्था के अनुसार आरक्षण लागू है।