Sunday, January 19News That Matters

उत्तराखंड:यहाँ 200 मीटर गहरी खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, चालक समेत तीन की मौत

ख़बर उत्तरकाशी जिले से

जहाँ असी गंगा घाटी के गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत तीन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत बचाव के कार्य में लगी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को गजोली-भंकोली मोटर मार्ग पर अगोड़ा गांव जा रही यूटिलिटी भंकोली के निकट अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। हादसे में गाड़ी सवार शांतिलाल पुत्र बालम लाल (45 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी, जसपाल सिंह पुत्र रामचंद्र (35 वर्ष) निवासी भंकोली तहसील भटवाड़ी और वाहन चालक बृजमोहन लाल पुत्र सूरज लाल (39 वर्ष) निवासी अगोड़ा तहसील भटवाड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है । घटना की सूचना पर आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *