
सीएम त्रिवेंद्र डॉक्टरी जांच के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती, स्वास्थ्य ठीक
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरी जांच कराने के लिए भर्ती हुए हैं। दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने के चलते होम आइसोलेशन में थे। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हल्का बुखार आने की शिकायत के बाद उनको देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। जहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जांच की गई और सीएम के फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया। जिसके बाद तुरंत उपचार शुरू किया गया और मुख्यमंत्री का स्वास्थ पूर्णता नियंत्रण में है और बुखार भी नहीं है।
दून मेडिकल कॉलेज की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और उनको बुखार भी नहीं है। हालांकि डॉक्टरों की सलाह के बाद मुख्यमंत्री को नई दिल्ली ऐम्स हॉस्पिटल में एहतियातन डॉक्टरी जांच के लिए भर्ती किया...