
उत्तराखंड के लाल शहीद सूबेदार जी की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जन सैलाब
उत्तराखंड के वीर सपूत
पहाड़ के बेटे
उत्तराखंड के लाल शहीद
सूबेदार जी की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा जन सैलाब
पाकिस्तान मुर्दाबाद के ये लगते नारे
ओर इस दौरान उत्तराखंड के वीर सूपत की शान में 'भारत माता की जय' के ये लगते नारे ।
शहीद को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे लोगों में किसी के आंखों में गम जलख रहा था तो कही गुस्से से भरी ज्वाला
पुंछ जिले में सीज फायर का उल्लंघन कर रहे पाक सैनिकों की गोलाबारी के दौरान शहीद हुए 16वीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार स्वतंत्र सिंह का पार्थिव शरीर
अंतिम संस्कार के लिए शनिवार तड़के उनके पैतृक गांव उडियारी (द्वारीखाल ब्लाक) लाया गया।
ओर फिर शहीद का शव घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया
मां और पत्नी बेसुध हो गई थी तो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। अंतिम दर्शन के दौरान सभी ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की
वही इसके बाद शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह की अंतिम यात...