श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में ली गई, तम्बाकु मुक्त समाज बनाने की शपथ


देहरादून।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मंे जनजागरूकता अभियान चलाया गया। कैंपस परिसर में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को तम्बाकू का सेवन न करने व तम्बाकू मुक्त समाज में युवाओ की भूमिका पर शपथ दिलाई गई।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एक मुहिम के तहत काम कर रहा है। समय समय पर छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के सहयोग से समाज में जागरूकता लाने के कार्य किये जा रहे हैं।
मंगलवार को श्री गुरु राम राय विश्ववि़द्यालय पथरी बाग कैंपस में कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ उदय सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वंदना सेमवाल ने किया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तम्बाकु मुक्त समाज का संदेश दिया। उन्होंने संदेश दिया कि तम्बाकु का सेवन घर समाज व देश के नाश का अग्रणी कारण बन जाता है, इसलिए हमेशा तम्बाकु को ना कहें। कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने कहा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सभी कैंपसों को तम्बाकु निषेध कैंपस घोषित किया हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों का आह्वाहन किया कि तम्बाकु मुक्त समाज में योगदान के लिए आप सभी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। डॉ वंदना सेमवाल ने सरकार की ओर से तम्बाकू उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की व्याख्या की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ दीपक साहनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक सोम, डॉ अरुण कुमार, डॉ मालविका कांडपाल, डॉ रामालक्ष्मी, डॉ सरस्वती काला, डॉ मनीषा सिंह, डॉ कंचन जोशी, डॉ प्रियंका बनकोटी, अनुष्का काला, डॉ प्रिया पांडे सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

CHAR-DHAM_YATRA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here