• इस वक्त की सबसे बड़ी खबर : मुख्यमंत्री धामी सचिवालय में मौजूद.. ताबड़तोड़ चल रहा है बैठकों का दौर..देर रात तक सीएम के सचिवालय में ही रुकने की जानकारी.. पढ़ें पूरी खबर पीएम मोदी से मिलने से पहले धामी ने अफसरों के छुड़ाए पसीने.. दिये निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी इस समय भी सचिवालय में मौजूद है और जानकारी अनुसार वह ताबड़तोड़ सचिवालय में बैठकर कर जायाज़ा ले रहे हैं

वही इसे पहले सचिवालय में लगातार 5 घंटे तक मुख्यमंत्री धामी की अफसरों के साथ मैराथन बैठक चली
जिनमे महत्वपूर्ण विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह सभी निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने दिये जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने के निर्देश

 

राज्य के राजस्व संसाधनों में वृद्धि के लिये किये जाएं समेकित प्रयास

इस संबंध में हिमाचल सहित अन्य पर्वतीय राज्यों द्वारा अपनायी जा रही व्यवस्थाओं का हो अध्ययन

कर चोरी रोकने के लिये प्रभावी तंत्र विकसित करने पर दिया जाए ध्यान

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभाथ्रियों को आधार कार्ड से जोड़ने की की जाए व्यवस्था

जेम (GeM) के माध्यम से किये जाएं गवर्नमेंट प्रोक्योरमेंट

सिंगल विंडो सिस्टम का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

लैण्ड बैंक की स्थापना के लिये तैयार की जाए प्रभावी कार्य योजना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय भी सचिवालय में मौजूद है आपको बता दें मुख्यमंत्री धामी ने आज ताबड़तोड़ सचिवालय में लगातार 5 घंटे तक मैराथन बैठक की ओर इस दौरान सभी महत्वपूर्ण विभागों के आला अफसर समीक्षा बैठक में मौजूद रहे सचिवालय में राज्य के आय के संसाधनों को बढ़ावा देने के साथ ही निवेश की संभावनाओं के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ भी मुख्यमंत्री ने समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य में जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने के साथ राज्य के राजस्व संसाधनों में वृद्धि के लिये समेकित प्रयास किये जाएं उन्होंने इस सम्बन्ध में हिमाचल सहित अन्य पर्वतीय राज्यों द्वारा अपनायी जा रही व्यवस्थाओं का अध्ययन करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कर चोरी रोकने के लिये प्रभावी तंत्र विकसित करने पर ध्यान दिये जाने पर बल देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था करने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने जेम के माध्यम से प्रोक्योरमेंट किये जाने तथा सिंगल विंडो सिस्टम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लैंड बैंक की स्थापना के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here