उत्तराखंड में सेना की खुली भर्ती रैली शुरू , जाने पूरा शेड्यूल

0
363

रानीखेत: कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला व गणाई गंगोली तहसील के 1050 नौजवान देशसेवा का जज्बा लेकर दौड़ में शामिल हुए। इनमें अभी तक 50 युवा बाहर हो चुके हैं। सफल नौजवान शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे।

केआरसी के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में सोमवार को खुली भर्ती रैली के लिए उत्साही नौजवान प्रात: चार बजे ही मुख्य गेट के पास पहुंच गए। कानून व शांति व्यवस्था को यहां सेना के साथ हरेक प्वाइंट पर कोतवाली पुलिस व एक प्लाटून पीएसी के जवान मुस्तैद किए गए हैं। धारचुला व गणाई गंगोली के 1100 युवाओं ने एकदम शांत व पूरे अनुशासन में रहकर हिस्सा लिया। प्रीहाइट टेस्ट में 50 युवाओं को मायूसी हाथ लगी। अभिलेखों की जांच के बाद 1050 नौजवानों को दौड़ में हिस्सा लेने का मौका मिला।

जाने पूरा भर्ती कार्यक्रम:

15 फरवरी को पिथौरागढ़ की तहसील धारचूला, गणाई गंगोली,
16 को मुनस्यारी, थल, बेरीनाग,
17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना,
18 को गंगोलीहाट व बंगापानी
19 फरवरी को चम्पावत जिले की तहसील लोहाघाट,
20 को चम्पावत, बाराकोट,
21 को पूर्णागिरी व तहसील पाटी,
22 को पिथौरागढ़ जिले की तहसील पिथौरागढ़,
24 को अल्मोड़ा जिले की तहसील अल्मोड़ा, भिकियासैंण,
25 को चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत,
26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व तहसील भनोली
27 फरवरी को बागेश्वर जिले की तहसील बागेश्वर, कांडा
01 मार्च को बागेश्वर की कपकोट व गरुड़,
02 को ऊधमसिंहनगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज,
03 को जसपुर, गदरपुर और खटीमा तहसील,
04 को नैनीताल जिले की तहसील नैनीताल, धारी,
05 को हल्द्वानी, रामनगर,
06 को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढूंगी व लालकुआं
सैनिक ट्रेडमैन के पदों लिए:

07 मार्च को अल्मोड़ा जिले की समस्त तहसीलों की भर्ती,
08 को बागेश्वर और नैनीताल जिले की समस्त तहसीलों की भर्ती,
09 मार्च को ऊधमसिंहनगर की समस्त तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।
तकनीकी भर्ती का आयोजन:

10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल जिलों की समस्त तहसीलों के युवाओं की भर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here