उत्तराखंड:संदिग्ध हालत में ट्रक चालक की मौत, शव दफनाने से पहले पहुंची पुलिस जाने पूरी ख़बर
उत्तराखंड: रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी में ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव दो मंजिला कमरे में बरामद हुआ। युवक की मौत के बाद परिजन शव को दूसरे मोहल्ले में ले जाकर दफनाने की तैयारी कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी 20 दिन पहले उसे छोड़कर चली गई थी। बताया जा रहा है कि तभी से वह अवसाद में था।
आदर्श कालोनी निवासी जफर अली (25) पुत्र महबूब अली ट्रक चालक था। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस कर्मियों के अनुसार 20 दिन पहले जफर की पत्नी तब्बसुम उसे छोड़कर अपने मायके मेरठ चले गई थी। तब से वह अवसाद में था। मृतक की मां रेहाना बेगम ने बताया कि बुधवार की सुबह जफर अली उनके पास बैठा था। इसके बाद वह दो मंजिले में स्थित कमरे में चला गया था। काफी देर तक वह नीचे नहीं आया तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजन उसके शव को प्रीतनगर में अपने परिजनों के घर ले गए। जहां शव को दफनाने की तैयारी चल रही थी। वहीं पुलिस को सूचना मिली कि युवक की हत्या हो गई है। मौके पर सीओ सिटी अमित कुमार टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पत लगेगा। मृतक के शरीर में चोट के निशान नहीं थे।