Tuesday, February 11News That Matters

उत्तराखंड: यह मिला संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

 उत्तराखंड: यह मिला संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

 

पंतनगर। विवि परिसर स्थित एक आवास में युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। शेरगढ़ बहेड़ी निवासी रईस अहमद काफी समय से विवि परिसर के बेनी में सिलाई आदि का कार्य करते थे। विवि प्रशासन ने उन्हें दुकान के पीछे ही आवास आवंटित किया था। इसमें वह अपनी पत्नी और बेटे मो. इमरान (26) के साथ रहते थे। इमरान विवि फार्म में ट्रैक्टर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बृहस्पतिवार को इमरान घर में अकेला था। शुक्रवार की सुबह नौ बजे पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा लईक अहमद ने उसे आवाज दी। जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो इमरान फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया। पड़ोसियों के अनुसार इमरान बहुत ही हंसमुख और मिलनसार था। इधर, कुछ दिनों से वह तनाव में चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *